महिलाओं के पांव धोकर करायी सनातन धर्म में वापसी

बरकाखुर्द सायल कला और मोमाराक टोला के सैकड़ों महिलाएं प्रलोभन में आकर हिंदू धर्म को छोड़कर किसी दूसरे धर्मों में चली गयी थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 7:19 PM

बरकाखुर्द सायल कला और मोमाराक टोला की महिलाएं हिंदू धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को अपनायी थीं

प्रतिनिधि, इचाक

बरकाखुर्द सायल कला और मोमाराक टोला के सैकड़ों महिलाएं प्रलोभन में आकर हिंदू धर्म को छोड़कर किसी दूसरे धर्मों में चली गयी थीं. इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोगों ने सामाजिक पहल कर पुनः अपने धर्म में वापस करवाया. मंगलवार को बरकाखुर्द शिव मंदिर में सभी महिलाओं से हवन करवाया गया. गुरुकुल कन्या स्कूल की प्राचार्या पुष्पा शास्त्री और गायत्री परिवार के नरेंद्र विद्यार्थी ने पहले पूजन फिर हवन करवाया. इस दौरान गुरुकुल कन्या स्कूल के दर्जनों छात्राएं भी हवन कार्यक्रम करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायीं. अतिथियों ने भटकी हुई महिलाओं को पांव धोकर सनातन धर्म में घर वापसी कर स्वागत किया. संचालन सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता ने किया. विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत राय, प्रदेश संगठन मंत्री देवी सिंह, जिला संघ संचालक शारदानंद सिंह और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने बौद्धिक विचार प्रकट करते हुए कहा कि सनातन धर्म पर विश्वास करें. लोग इधर-उधर प्रलोभन में आकर भटकने का काम नहीं करें. मौके पर संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष कुमार केशव, विहिप जिला मंत्री अरविंद मेहता, जिप सदस्य कुमकुम देवी, जिप सदस्य रेणु देवी, मुखिया सीता कुमारी, पंसस प्रदीप कुमार मेहता, पूर्व प्रमुख कौशल नाथ मेहता, पूर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता, अशोक कुमार मेहता, जय नंदन मेहता मेहता, राजेंद्र यादव समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version