दो वर्ष की बच्ची को रखने को लेकर उठा विवाद थाना पहुंचा

नियम के अनुसार, बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:18 PM

हजारीबाग. दो वर्ष की बच्ची को रखने को लेकर पति-पत्नी के बीच उठा विवाद कोर्रा थाना पहुंचा. बुधवार की शाम कोर्रा थाना में मुहल्ला के दर्जनों महिला-पुरुष पहुंचे थे. लोग आपस में इस बात को लेकर उलझ रहे थे कि बच्ची मां के पास रहेगी या पिता के पास. दोनों पक्ष के लोगों को कोर्रा पुलिस समझाने बुझाने मे जुटी रही. क्या है मामला: कोर्रा पुलिस ने बताया कि कोर्रा के विक्की पासवान के साथ कल्पना कुमारी की शादी हुई थी. दोनों से एक पुत्री का जन्म हुआ. जन्म के कुछ दिनों के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू गया. अंत में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गये. पत्नी कल्पना कुमारी घर छोड़ कर चली गयी. बुधवार को कल्पना अपनी बच्ची को लेने कोर्रा थाना की पुलिस को साथ लेकर पति के घर पहुंची. पुलिस की मदद से कल्पना अपनी पुत्री के साथ थाना पहुंची. इसके बाद मुहल्ले के लोग थाना पहुंच कर हो हंगामा करने लगे. कोर्रा पुलिस ने कहा : कोर्रा पुलिस ने कहा कि विक्की पासवान और कल्पना का विवाद फैमिली कोर्ट चल रहा है. कानून में दो वर्ष की बच्ची को मां के साथ रहने का प्रावधान है. इसी प्रावधान के आलोक में बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version