.. लापता दंपती मामले के विरोध में इचाक रहा बंद
शुक्रवार को इचाक बाजार बंद रहा.
इचाक . 15 जून से रहस्यमयी तरीके से लापता कोचिंग संचालक राहुल कुमार एवं उसकी पत्नी पूजा यादव के रहस्यमय ढंग से गायब होने एवं परासी शमशान घाट में चोरी चुपके अज्ञात दो शव को जलाने की घटना के विरोध में आदर्श युवा संगठन एवं स्थानीय युवकों ने शुक्रवार को इचाक बाजार बंद रखा. जिसका सहयोग खुलकर व्यवसायियों ने भी किया. बाजार की एक भी दुकानें नहीं खुलीं. युवाओं ने इचाक पुलिस से दोनों घटना का सघन जांच कर मामला का पर्दाफाश करने की मांग कर रहे थे. मामले का उदभेदन नहीं होने की स्थिति में रांची पटना मार्ग को अवरुद्ध करने का भी ऐलान किया. आदर्श युवा संगठन के नेता गौतम कुमार ने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा. शव जलाये गये स्थानों पर राख को देख बिलख पड़ी सगी बहन 21 इचाक 2 _ जले राख को देख बिलखती बहन, पिता एवं अन्य इचाक. इधर लापता पूजा यादव के पिता राममूरत यादव, बड़ी बहन डॉ नीलम , जीजा हिमांशु यादव समेत परिजन शुक्रवार को परासी गांव के शमशान घाट पहुंचे वहां शव को राख को देख बिलख पड़ीं. न्याय की लगायी गुहार हजारीबाग जिले के इचाक बाजार से कोचिंग संचालक राहुल कुमार एवं उसकी पत्नी पूजा यादव का 15 जून को रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद पूजा के पिता राममूरत यादव ने 21 जून को इचाक थाना में आवेदन दिया. इसके बाद इचाक पुलिस हरकत में आई. खोजी कुत्ता को लेकर गुरुवार दोपहर को इचाक पुलिस पैतृक गांव कुरहा एवं इचाक बाजार के संबंधित ठिकानों में छापामारी कर राहुल के पिता ईश्वर मेहता, भाई बबलू कुमार मेहता एवं चालक विकास सोनी को हिरासत में लिया. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने मामले को लेकर गहन पूछताछ की. इसके बाद एसपी हजारीबाग के पास पेशी कराकर पुनः इचाक थाना लाया गया. डीएसपी श्री नीरज इचाक थाना पहुंचे. इसके बाद बबलू को साथ लेकर पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के ठिकाने पर छापामारी की जा रही है. डीएसपी से पूछे जाने पर कहा कि मामले का खुलासा एसपी साहब के द्वारा 22 जून को किया जायेगा. 11 जुलाई को होनी थी राहुल एवं पूजा का अरेंज विवाह लापता कोचिंग संचालक राहुल एवं पूजा एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. पूजा यादव की बहन डा नीलम ने बताया कि राहुल एवं पूजा की दोस्ती दिल्ली में यूपीएससी सिविल परीक्षा की तैयारी करने के दौरान वर्ष 2014 में हुई.वर्ष 2019 में इन दोनों ने लव मैरेज कर लिया. इसके बाद राहुल एवं पूजा अपने गांव इचाक आ गए. राहुल एवं पूजा पुनः 11 जुलाई 24 को अरेंज शादी करने की तैयारी कर चुके थे.दोनों की शादी से राहुल के पिता, भाई समेत पूरा परिवार खुश नहीं था. जिस कारण इंसानों ने घटना का अंजाम दिया. न्याय पाने को लेकर इचाक थाना में हम सब परिवार भूखे प्यासे इंतजार कर रहे हैं. ईश्वर मेहता के परिजन का करेगें सामाजिक बहिष्कार- मुखिया प्रतिनिधि इचाक. कुरहा गांव निवासी राहुल और पूजा यादव मामले में कुरहा गांव के ग्रामीणों ने कड़ा निर्णय लिया है. कुरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश मेहता ने कहा कि लापता राहुल के पिता ईश्वर मेहता एवं उसके परिजन को सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि ईश्वर मेहता बहुत ही जघन्य अपराध किया है. जो किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है