10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटकमसांडी में 109 बिरहोर, 1700 दिव्यांग मतदाता करेंगे वोट

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में 20 मई को होने वाले आम चुनाव में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में 109 मतदान केंद्रों पर 88 हजार 413 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

प्रखंड के 109 मतदान केंद्रों पर 88 हजार 413 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

45296 पुरुष मतदाता

430117 महिला मतदाता

गर्भवती और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होगी अलग कतार

कटकमसांडी.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में 20 मई को होने वाले आम चुनाव में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में 109 मतदान केंद्रों पर 88 हजार 413 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 45 हजार 296 पुरुष और 43 हजार 117 महिला मतदाता हैं. तीन मतदान केंद्र 39, 40 और 58 कटकमसांडी को अति संवेदनशील घोषित किया गया. जबकि दो मतदान केंद्र 39 कटकमसांडी और 58 कंडसार बिरहोर टंडा में कुल 109 आदिम जनजाति परिवार के मतदाता मतदान करेंगे. इनमें बूथ नंबर 39 कटकमसांडी में 31 और बूथ नंबर 58 कंडसार में 78 बिरहोर मतदाता हैं. पूरे प्रखंड में 1700 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्राें पर चुनाव के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जायेगा. सीओ सह एआरओ सविता सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान सभी केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. चलने फिरने और अतिबुजुर्ग सात मतदाताओं के लिए पहली बार होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी. साथ ही मतदान के दौरान गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में प्राथमिकता दी जायेगी. हर मतदान केंद्र पर रैंप, पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था होगी. गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जायेगा. प्रखंड में अधिकाधिक मतदान हो इसके लिए हर दिन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इधर, प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो इसके लिए कटकमसांडी थाना प्रभारी देवदत्त कुमार सिंह, पेलावल ओपी प्रभारी शाहिना परवीन पुलिस बल के साथ सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें