पेटो में इच्छापूर्ति धाम ट्रस्ट प्रबंधन समिति ने मनायी जन्माष्टमी

पेटो स्थित इच्छापूर्ति धाम ट्रस्ट प्रबंधन समिति ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी. कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 6:11 PM

केरेडारी.

पेटो स्थित इच्छापूर्ति धाम ट्रस्ट प्रबंधन समिति ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी. कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा की. भजन कीर्तन किया. कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए. सांसद ने हनुमान और माता सती को नमन किया और मंदिर परिसर में शेड बनाने का आश्वासन दिया. प्रीतम साहू ने पेटो पंचायत में व्याप्त पानी की समस्या से अवगत कराया. बताया गया कि 11 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछा कर टंडवा नदी से पानी देने की बात कही गयी थी. यह योजना फेल हो गयी. सांसद ने पानी आपूर्ति पर विचार करने की बात कहीं. मौके पर मुखिया कौशल्या देवी, पंसस अरबिंद साव, अनिल मिश्रा, गुरुदयाल साव, उमेश प्रसाद साव, सुनील साव, रामचन्द्र साव, प्रवीण यादव, महाबीर साहू, दामोदर साव, अमित गुप्ता, अकल साव, किशुन साव, अनिल साव, जगदीश सिंह, वैद्यनाथ तिवारी समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version