चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री पहुंचे हजारीबाग, विजय संकल्प चुनाव सभा को संबोधित किया हजारीबाग. कांग्रेस-झामुमो नेतृत्व वाली सरकार ओबीसी पिछड़ा वर्ग विरोधी है. जब तक भाजपा की सरकार है, हम पिछड़े दलितों के आरक्षण पर किसी को हाथ नहीं लगाने देंगे. ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को विजय संकल्प चुनावी सभा में कही. वे सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद व मांडू विस सीट से आजसू प्रत्याशी तिवारी महतो के समर्थन में अमृतनगर उवि मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो हजारीबाग में शान के साथ रामनवमी का जुलूस निकलेगा. पहली रामनवमी में मैं खुद आउंगा. रामभक्तों का स्वागत करूंगा. सरकार बनी, तो 90वें दिन एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे : गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग में एयरपोर्ट बनाना चाहते हैं. यहां के लोग विमान से दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य महानगरों में जा सकेंगे. लेकिन सोरेन सरकार इसे ठप कर रखा है. भाजपा की सरकार बनी, तो 90वें दिन में एयरपोर्ट की भूमि पूजन कर काम शुरू किया जायेगा. गृह मंत्री ने कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को कितना रुपया दिया, यह पूछने आया हूं. इस पर कोई बोलता नहीं. मैं बनिया का बेटा हूं, हिसाब-किताब लेकर आया हूं. 10 साल में कांग्रेस सरकार ने 84 हजार करोड़ रुपये झारखंड को दिया. मोदी जी ने 2014 से 2024 तक तीन लाख 90 हजार करोड़ रुपये झारखंड को दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पेपर लीक के इतने घोटाले हुए हैं. इस घोटाले के बारे में बताऊं तो सात दिन का भावगत सप्ताह बैठाने पड़ेंगे. दो लाख 87 हजार सरकारी नौकरियों को पारदर्शी तरीके से भरा जायेगा. आपलोग भाजपा की सरकार बनाने में न सिर्फ मदद करें, बल्कि कांग्रेस, झामुमो राजद की गठबंधन सरकार उखाड़ फेंकने में सहायता करें. यह देश की सबसे भ्रष्टाचारी सरकार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के धीरज साहू के घर रेड पड़ी, तो साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये पकड़ा गया. झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के घर रेड पड़ी, तो 30 करोड़ रुपये पकड़ा गया. इन पैसों को गिनने के लिए 27 मशीने लगायी गयी. गिनने के दौरान मशीन गर्म होकर बंद हो गये. यह पैसा झारखंड के युवाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों का था. जिसे कांग्रेस, झामुमो और राजद लूट कर ले गये थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि वर्तमान समय राजनीतिक संक्रमण काल से गुजर रहा है. झारखंड सरकार ने जीवन काे तबाह कर दिया है. यह चुनाव राजनीतिक दिशा को सुनिश्चित करेगा. भाजपा ने झारखंड को समृद्ध बनाने का सपना देखा था. हजारीबाग के लोग भाजपा को बार-बार आशीर्वाद देते रहे हैं. सदर विस सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि भाजपा झारखंड और देश के लिए जरूरी है. भाजपा की सरकार आयी, तो रामनवमी में नौ दिन की शोभायात्रा निकाली जायेगी. हेमंत सोरेन की सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. झारखंड से कांग्रेस की विदाई के बाद ही भलाई होगी. भाजपा की सरकार आने के बाद पंचायती राज में मुखिया के फंड में वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है