13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज युवा स्वस्थ होंगे, तो कल राष्ट्र भी स्वस्थ होगा: कुलपति

विभावि में फिट इंडिया वीक के तहत होंगे कार्यक्रम

हजारीबाग. विनोबा भावे विवि ने फिट इंडिया वीक के तहत विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में जागरूकता रैली का आयोजन गुरुवार को किया. केंद्रीय पुस्तकालय भवन के सामने रैली की शुरूआत कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने की. उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की शक्ति हैं. फिटनेस एवं स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत सफलता के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी आवश्यक हैं. तन स्वस्थ होगा, तो मन भी स्वस्थ होगा. इसी प्रकार एक स्वस्थ भारत का निर्माण संभव होगा. कुलपति ने कहा कि युवा स्वस्थ होंगे, तो कल राष्ट्र भी स्वस्थ होगा. इसके बाद कुलपति ने रैली को हरी झंडी दिखा कर विदा किया. प्रो मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि फिट इंडिया अभियान न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है. सीसीडीसी डॉ केके गुप्ता ने कहा जो फिट है वही हिट है. कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ उमेंद्र सिंह ने किया. रैली में डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ विनोद रंजन, डॉ जॉनी रुफिना तिर्की एवं डॉ ईफशा खुर्शीद समेत शोधार्थी पुष्कर कुमार पुष्प, आरती मेहता एवं अभिषेक कुमार समेत सभी विभागों के विद्यार्थी शामिल हुए. विनोबा भावे विवि में फिट इंडिया वीक 2024 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां होंगी. इसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को फिटनेस एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. पांच दिसंबर से 18 दिसंबर तक विभिन कार्यक्रम विभावि परिसर में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें