जंगली खुखड़ी खाने से आठ बीमार, इलाजरत

आंबेडकर मोहल्ला में जंगली खुखड़ी खाने से दो घर के आठ लोग बीमार हो गये. यह घटना 12 अगस्त की रात 11 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 6:08 PM

बड़कागांव.

आंबेडकर मोहल्ला में जंगली खुखड़ी खाने से दो घर के आठ लोग बीमार हो गये. यह घटना 12 अगस्त की रात 11 बजे की है. सात लोगों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. एक की हालत गंभीर है. मेडिका में इलाज चल रह है. बीमार लोगों में कपूर देवी (36 वर्ष), वीरेंद्र राम (42 वर्ष), दौलती देवी ( 55 वर्ष), बिंदिया कुमारी ( 54 वर्ष), रीमा कुमारी (24 वर्ष), अरविंद राम (50 वर्ष), नगिया देवी, ललिता देवी शामिल है. परिजनों ने बताया कि सोमवारी पूजा को लेकर बुढ़वा महादेव पहाड़ में पूजा करने के लिए गये थे. द्वारपाल के पास सफेद व पीला कलर का खुखड़ी मिला. उसी को तोड़कर घर में लाया. रात में सब्जी खाने के बाद आधा घंटा बाद परिवार के सदस्य बीमार होने लगे. परिजनों ने बताया कि खुखड़ी खाने के बाद अचानक लोग कांपने लगे और बेहोश हो गये. आनन-फानन में इन घायलों को इलाज करने के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि गंभीर हालत को देखते हुए अरविंद राम उर्फ तीला राम को रांची के मेडिका में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version