सड़क नहीं बनी तो 30 जुलाई को सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र में सड़क नहीं तो वोट नहीं मामले को लेकर ग्रामीण आवाज बुलंद करने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 4:19 PM

बरकट्ठा.

चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र में सड़क नहीं तो वोट नहीं मामले को लेकर ग्रामीण आवाज बुलंद करने लगे हैं. मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीसी नैंसी सहाय को दिया है. बताया कि बिते लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया था. स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि चुनाव खत्म होने के बाद जर्जर सड़क बनायी जायेगी. चुनाव समाप्त होने के महीनों बाद भी लोग सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि आवेदन पर त्वरित सुनवाई नहीं हुई तो 30 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष संवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन व आत्मदाह करने के लिये बाध्य होंगे. उपायुक्त को दिए गए आवेदन में मुंद्रिका सिंह, छोटी सिंह, अशोक सिंह, कपिल देव सिंह, राजेश साव, अर्जुन बास्के, शिबू मांझी, कामेश्वर मांझी समेत सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version