ओरिया दुर्गा मंडप मैदान में 160 बच्चियों में साइकिल बांटी

नव भारत जागृति केंद्र और ऑस्ट्रलियन एड के सहयोग से बुधवार को ओरिया दुर्गा मंडप मैदान में स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 5:20 PM
an image

हजारीबाग.

नव भारत जागृति केंद्र और ऑस्ट्रलियन एड के सहयोग से बुधवार को ओरिया दुर्गा मंडप मैदान में स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. विभिन्न स्कूलों की 160 बच्चियों के बीच साइकिल बांटी गयी. इसमें रौशनी ध्रुव हाई स्कूल, हाई स्कूल चुरचू, ज्ञान दर्शन स्कूल गुरहेत, अमृतनगर हाई स्कूल बिरसा पब्लिक स्कूल-देवकुली की बच्चियां शामिल हैं. कार्यक्रम का आयोजन ऑस्ट्रलियन कांसुलेट जनरल कोलकाता ने प्रायोजित किया था. मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइएसए लोकेश वारंगी और एनबीजेके के अध्यक्ष गिरजा सतीश ने बच्चियों को साइकिल वितरण किया. लोकेश वारंगी ने कहा कि एनबीजेके के इस पहल से स्कूली बालिकाओं का ड्रॉप आउट रूकेगा. मुखिया रेखा देवी ने साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं से पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही. मौके पर प्राचार्य दिनेश्वर सिंह, प्राचार्य चंद्रदेव यादव, शंकर राणा, राजीव सिंह समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version