मृतका की मां ने बेटी की हत्या करने का लगाया आरोप

मृतका के ससुर, सास, देवरानी, भैंसुर, गोतनी, ननद एवं भांजा को आरोपी बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:15 PM

इचाक. फुरुका गांव निवासी सुनील मिर्धा की पत्नी सुषमा देवी की मौत को लेकर मृतका की मां गुड़िया देवी ने ससुराल वालों पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की मां गुड़िया देवी (पति सीताराम तुरी, हाराकुरहा थाना गुरपा फतेहपुर, जिला गया बिहार निवासी) ने इचाक थाना में आवेदन दिया है. जिसमें मृतका के ससुर भोला तुरी, सास चंपा देवी, देवरानी गुड़िया देवी, भैंसुर विजय तुरी, गोतनी हेमंती देवी, ननद कुसुम देवी एवं भांजा सूरज कुमार को आरोपी बनाया है. इधर, ससुर भोला तुरी समेत ग्रामीणों का कहना है कि भैंसुर विजय तुरी व उसकी पत्नी हेमंती देवी मुंबई में हैं, जबकि ननद कुसुम देवी अपने ससुराल में है. उसे भी आरोपी बना दिया गया है. भोला तुरी ने कहा कि घर में किसी तरह का कोई झगड़ा झंझट नहीं हुआ है. मालूम हो कि 17 जनवरी को सुषमा देवी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. 18 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम किया गया. मृतका का पति सुनील मिर्धा पूना में काम करता है. पति एवं मृतका के पिता सीताराम के नहीं पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल के शीत गृह में ही रखा गया है. पति के घर पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार 19 जनवरी को फ़ुरूका शमशान घाट में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version