19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काठ पूजा हमारी परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर : अध्यक्ष

मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की तैयारी को लेकर बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हनुमान मंदिर में काठ पूजा का आयोजन किया.

बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति का काठ पूजा

हजारीबाग.

मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की तैयारी को लेकर बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हनुमान मंदिर में काठ पूजा का आयोजन किया. इस विशेष पूजा का आयोजन परंपरागत रीति रिवाजों के साथ हुआ. इसमें महासमिति के पदाधिकारी और स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर भाग लिया. पूजा में पुजारी अरूप कुमार भट्टाचार्जी ने पूजा संपन्न कराया. इसमें यजमान बाल गोविंद निषाद, लखन निषाद, संजय यादव, दिलीप सोनी व सचिन केसरी पूजा में शामिल हुए. काठ पूजा प्रत्येक साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन होती है. महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि काठ पूजा हमारी परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जो हमारे इतिहास और आस्था से जोड़ती है. महासमिति के सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि पूजा के दौरान महासमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के उत्सव नजर आया. इस वर्ष की दुर्गापूजा भव्य रूप में रहेगी. मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, कोर कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता,पवन खण्डेलवाल, नरेश निषाद, बाल गोविंद निषाद, गुड्डन सोनकर, लखन निषाद, दिलीप सोनी, संजय यादव, सुशील मिश्रा, आशुतोष चौधरी, लक्ष्मण निषाद,पंकज कसेरा,राजकुमार, अभय निषाद, उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें