मटवारी गांधी मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला

मटवारी गांधी मैदान में डिजनीलैंड मेला का उदघाटन रविवार को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 7:25 PM

हजारीबाग.

मटवारी गांधी मैदान में डिजनीलैंड मेला का उदघाटन रविवार को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने किया. यह अब तक का सबसे बड़ा और अनोखा डिजनीलैंडा है. डिजनीलैंड में बच्चे जलपरी, रेंजर झूला, टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, टॉय ट्रेन, ड्रैगन का मजा ले सकते हैं. वहीं, बुर्ज़ ख़लीफ़ा, ट्विन टावर, एफल टावर भी देखने को मिलेगा. आयोजनकर्ता मुकेश गिरि व विक्रम सिंह ने बताया कि मेले में खाने-पीने की हर तरह के स्टॉल लगाए गए हैं. श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए यह मेला आकर्षक और अद्भुत है. मौके पर बबन गुप्ता, संजय शरण, रिंकू वर्मा, विक्रम कुमार, मनोज़ सिन्हा, मुकेश गिरि, विक्रम सिंह, मनोज सिंह, आशीष कुमार, शुडू, सद्दाम, चिंटू, सनातन, मनीष कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version