सदर अस्पताल परिसर में संजीवनी सेवा कुटीर का उदघाटन
संजीवनी सेवा कुटीर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम: मनीष जायसवाल
संजीवनी सेवा कुटीर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम: मनीष जायसवाल
संजीवनी सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम : कालीचरण सिंहहजारीबाग. सदर अस्पताल परिसर में मरीजों व उनके परिजनों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को संजीवनी सेवा कुटीर का उदघाटन हुआ. यह सौगात सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने जन्म दिन पर जनता को उपलब्ध करायी है. सेवा कुटीर का उदघाटन हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. संजीवनी सेवा कुटीर का उद्देश्य हजारीबाग के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को 24 घंटे सेवा प्रदान करना है. यह केंद्र कई सुविधाओं से लैस है, जो मरीजों के परिजनों को तत्काल मदद और स्वास्थ्य सेवा का भरोसा देगा. इस केंद्र में एक प्रशिक्षित व्यक्ति 24 घंटे तैनात रहेगा. जो मरीजों और उनके परिजनों को आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान करेगा.
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा यह सेवा केंद्र न केवल मरीजों के परिजनों को राहत देगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाने में भी मील का पत्थर साबित होगा. चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि संजीवनी सेवा कुटीर जैसी पहल से न केवल क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए भी वरदान साबित होगा. यह सेवा केंद्र मरीजों की समस्याओं को तत्काल हल करने के लिए समर्पित है. बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि संजीवनी सेवा कुटीर जैसे प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों और उनके परिजनों के लिए राहत भरा होगा. मांडू विधायक तिवारी महतो ने कहा कि यह केंद्र मरीजों और उनके परिवारों को सही मार्गदर्शन में सहायता करेगा. चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मरीजों के लिए यह सेवा केंद्र किसी वरदान से कम नहीं है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, अमरदीप यादव, अशोक यादव, दमोदर सिंह, आनंद देव, शिव शंकर गुप्ता, कुणाल दुबे, केपी ओझा, दिनेश सिंह राठौड़, राजकरण पांडे, विवेक बरियार, रणधीर पांडे सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है