विभावि इंजीनियरिंग कॉलेज में इंडक्शन मीट, तीन सप्ताह तक चलेगा कार्यक्रम
हजारीबाग.
विभावि यूसेट में बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट हुआ. कार्यक्रम विवेकानंद सभागार में किया गया. यह कार्यक्रम तीन सप्ताह तक चलेगा. इस प्रोग्राम में रचनात्मक कला व संस्कृति, शारीरिक, साहित्य, प्रवीणता संबंधियों गतिविधियों सहित सार्वभौमिक माननीय मूल्य, प्रख्यात व्यक्तित्व के व्याख्यान और आसपास के क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रम किए जायेंगे. मुख्य अतिथि विभावि के वित्त सलाहकार सुनील कुमार सिंह ने यूसेट के प्लेसमेंट व एकेडमिक प्रदर्शन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यहां से पढ़े विद्यार्थी आइआइटी व एनआइटी के विद्यार्थियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. स्वागत भाषण यूसेट निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने दिया. उन्होंने यूसेट की उपलब्धियां को बताया. विभावि कुलसचिव डॉ एम आलम ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित यूसेट में मौजूद संसाधनों के विषय में बात करते हुए बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया. विशिष्ट अतिथि विभावि छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष व कुलानुशासक प्रो मिथलेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से भारतीय ज्ञान परंपरा को मन में समाहित करते हुए भविष्य के लिए प्रयत्न करने का आह्वान किया.कार्यक्रम में कई शिक्षकों ने रखे विचार :
यूसेट के विभिन्न विभागों के शिक्षकों अरविंद कुमार, रंजीत कुमार, आइटी विभागाध्यक्ष सुमित कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ खेमलाल महतो, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ बुद्धदेव महतो, यूसेट के परीक्षा नियंत्रक निशांत प्रवीर, इंडक्शन कार्यक्रम के समन्वयक सुमित कुमार ने विचार रखें. मंच संचालन अनुराग, खुशी व जाह्नवी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर ब्रजेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, संतोष प्रसाद, डॉ सुरेश प्रसाद बर्नवाल, अवधेश कुमार समेत अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है