विभावि में नैक के लिए निरीक्षण कार्य पूर्ण, कहा
विभावि में नैक मूल्यांकन के लिए नैक टीम का निरीक्षण कार्य का समापन एग्जिट मीटिंग के साथ स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ.
विभावि को बहुत अच्छा ग्रेड प्राप्त होगा: प्रो शुभ शंकर सरकार विश्वविद्यालय के पास सब कुछ है. कुशल प्रबंधन की जरूरत: प्रो जॉनी जॉनसन विश्वविद्यालय को बहुत अच्छा ग्रेड मिलना चाहिए हज़ारीबाग. विभावि में नैक मूल्यांकन के लिए नैक टीम का निरीक्षण कार्य का समापन एग्जिट मीटिंग के साथ स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ. समापन से पहले नैक टीम ने बंद लिफाफे में अपना प्रतिवेदन विभावि कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को सौंपा. नैक की छह सदस्यीय टीम में अध्यक्ष प्रो शुभ शंकर सरकार के अतिरिक्त समन्वयक प्रो जॉनी जॉनसन , सदस्य प्रो रणदीप राणा, प्रो केएस पुष्पा, प्रो अरविंद सिंह सजवान एवं प्रो रमेश चंद्र शामिल थे. अध्यक्ष प्रो शुभ शंकर सरकार ने एग्जिट मीटिंग में कहा कि विश्वविद्यालय के पास खूबसूरत परिसर है. बहुत सारे आवश्यक संरचना उपलब्ध है. रिक्तियों के बावजूद शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के लिए बहुत कुछ किया है. हमारे प्रतिवेदन के आधार पर विश्वविद्यालय को बहुत अच्छा ग्रेड मिलना चाहिए. प्रो. सरकार ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति एक बहुत ही सुलझी हुई महिला है, जो अपने आयुक्त की जवाबदेही के साथ-साथ विश्वविद्यालय के प्रति पूरी तरह समर्पित है. प्रो जॉनी जॉनसन ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास सब कुछ है. कुशल प्रबंधन की जरूरत है. बारी-बारी से सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें. सदस्यों ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय के आतिथ्य से वे बहुत ज्यादा प्रभावित थे. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने बहुत मेहनत किया और विश्वविद्यालय परिवार ने नैक टीम को इस कठिन कार्य को करने में बहुत सहयोग किया. सदस्यों ने अपने-अपने तरीके से यह बताया कि विश्वविद्यालय के पास इतनी सारी चीज हैं कि विश्वविद्यालय को बहुत अच्छे ग्रेड प्राप्त हो सकते हैं. परंतु कई बार ऐसा अनुभव किया गया की विश्वविद्यालय परिसर को गोदाम बनाकर रखा जाता है. आने वाले दिनों में ऐसा नहीं करके यदि इसका “शो केसिंग ” किया जाये, तो वह श्रेयस्कर होगा.उन्होंने कहा कि हम लोग बार-बार कागजात या प्रमाण की मांग करते थे ताकि हम आपके बारे में जो अच्छा लिख रहे हैं उसको कभी कोई चुनौती नहीं दे सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा ने टीम के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह आयुक्त के साथ अतिरिक्त दायित्व में कुलपति का कार्य संभाल रही है. हो सकता है तैयारी में कहीं कोई कमी रह गयी होगी. कुलपति ने आशा व्यक्त किया कि नैक पीयर टीम निश्चित ही इस तरह की कमी की अनदेखी की है. कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष प्रो मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायअध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, आइक्यूएसी के निदेशक , नैक कोषांग के समन्वयक एवं सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है