साफ-सफाई के साथ रखरखाव का दिया निर्देश

कुलपति ने किया विवि परिसर का औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:09 PM

जाना हाल: कुलपति ने किया विवि परिसर का औचक निरीक्षण : छात्राओं के लिए निर्मित दो छात्रावासों का भी लिया जायजा हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने विश्वविद्यालय परिसर का औचक निरीक्षण बुधवार को किया. कुलपति ने गर्ल्स एवं ब्वॉयज छात्रावास एवं खेल मैदान का निरीक्षण किया . भवन के किनारे उगी झाड़ियां, बड़े घास एवं खेल मैदान में फैली गंदगी पर नाराजगी जतायी. उन्होंने पीटीआई, जिम प्रशिक्षक, माली को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. कुलपति की नाराजगी को देखते हुए पदाधिकारियों ने तत्काल खेल मैदान को साफ करने के लिए माली की ड्यूटी लगायी. कुलपति ने कहा कि विभावि परिसर के अंदर सड़क के किनारे सिर्फ साफ सफाई की जाती है, जबकि सभी भवन एवं खेल मैदान की साफ-सफाई में लापरवाही की जा रही है . सबसे पहले कुलपति ने नवनिर्मित ब्वॉयज हॉस्टल पहुंच कर भवन के आसपास तथा भवन के अंदर की स्थिति का जायजा लिया. विद्युत तथा जल की व्यवस्था ठीक-ठाक पायी गयी. पानी की टंकी की सफाई की बात कही गयी. ज्ञात हो कि यह भवन बन कर तैयार है, लेकिन इसका अभी उपयोग नहीं हो रहा है. इसके बाद कुलपति ने छात्राओं के लिए निर्मित दो छात्रावासों का निरीक्षण किया. वहां भी साफ सफाई बनाये रखने का निर्देश दिया. इसके बाद कुलपति एवं उनके साथ चल रही टोली खेल मैदान पहुंचे. मैदान से उन्होंने दोनों मैदान के बीच बने पवेलियन एवं मैदान के चारों तरफ की स्थिति को देखा. चुनाव कार्य के लिए विश्वविद्यालय परिसर का उपयोग के बाद वहां तितर बितर कचरे को देख कर उन्होंने तत्काल उसे साफ करने के निर्देश दिया. पीटीआई उत्तम कुमार एवं जिम के प्रशिक्षक राजा नंदन को सफाई सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गयी. कुलपति के साथ सीसीडीसी डॉ किशोर कुमार गुप्ता, इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता, रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार साहा, कुलसचिव डॉ मोहम्मद मोख्तार आलम, खेल निदेशक डॉ राखो हरी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version