लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
कार्यालय सभागार में तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक
हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को कार्यालय सभागार में तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल विभाग, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग, भवन निर्माण समेत अन्य तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने विधायक, स्थानीय मुखिया से समन्वय बनाकर कार्य की गति को आगे बढ़ाने की बात कही. किसी योजना में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो उसकी सूचना दें. बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, विद्युत, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, भवन निर्माण, विशेष प्रमंडल सहित कई अन्य तकनीकी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है