लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश

उपायुक्त ने अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:15 PM

हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को कार्यालय सभागार में तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इसमें विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल विभाग, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग, भवन निर्माण, बिजली विभाग जैसे अन्य तकनीकी विभाग के कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने तकनीकी विभाग से हो रहे कार्य जो लंबित पड़ें हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का टेंडर हो गया है, उसे शीघ्र शुरू करें. उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ कार्यरत कांट्रेक्टर्स के साथ बैठक कर क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करें. कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें. अगर किसी योजना के संचालन में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो उसकी सूचना दें. बैठक में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, विद्युत, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, भवन निर्माण, विशेष प्रमंडल सहित कई अन्य तकनीकी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version