24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉली क्रॉस स्कूल में अंतर विद्यालय क्विज

जूनियर में हॉली क्रॉस और सीनियर में एंजेल हाई स्कूल के बच्चे बने टॉपर

हजारीबाग. हॉली क्राॅस स्कूल हजारीबाग में शनिवार को सहोदया स्कूल कांप्लेक्स के अंतर्गत अंतर विद्यालय क्विज का आयोजन किया गया. इसमें 12 विद्यालयों के 48 बच्चें शामिल हुए. प्रतियोगिता में विज्ञान, इतिहास, भूगोल और समसामयिकी विषय शामिल थे. जूनियर ग्रुप प्रतियोगिता में हॉली क्रॉस स्कूल की मुस्कान कुमारी और समृद्धि प्रथम विजेता बने. दूसरे स्थान पर विवेकानंद विद्यालय मंदिर धरमपुर के अमन कुमार, मो शबिर और तृतीय स्थान पर माउंटफोर्ड स्कूल हजारीबाग के स्वीटी मेहता और कियान कुशवाहा रहे. सीनियर ग्रुप में प्रथम एंजेल हाई स्कूल की आदिति और सृष्टि कुमारी, दूसरे स्थान पर हॉली क्रॉस स्कूल के नमन कुमार, हर्षित कुमार तिवारी और तीसरे स्थान पर माउंट लिटेरा जी स्कूल के मनामी मांझी एवं आदित्य कौशल रहे. सभी विजेता प्रतिभागियों को हजारीबाग सहोदया स्कूल कांप्लेक्स प्रेसिडेंट सह संत जेवियर हजारीबाग स्कूल के प्राचार्य फादर रौशन खालखों, हॉली क्रॉस की प्राचार्या सिस्टर मिनी अब्राहम ने मेडल देकर सम्मानित किया. इन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती है. छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा में भी निखार आता है. इस प्रतियोगिता में जैक एडं जिल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, न्यू एकेडमिक हाई पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल टीवी टावर, दिल्ली पब्लिक स्कूल शंकरपुर और डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए थे. मौके पर शिक्षक राजीव रंजन, आकाश कुमार, अभिषेक टोपनो, रविशंकर समेत कई शिक्षक शामिल थे. माउंटफोर्ड स्कूल हजारीबाग के विजेता छात्र स्वीटी मेहता और कियान कुशवाहा को विद्यालय के ब्रदर्स सतीश के डॉन ने सम्मानित किया है. दोनों बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्राचार्य ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें