13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर एसडीओ की पत्नी की मौत मामले की जांच अंतिम चरण में

26 दिसंबर की सुबह एसडीओ की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी थी

हजारीबाग. हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी अनिता कुमारी मौत मामले में पुलिस की जांच अंतिम दौर में पहुंच गयी है. जांच के लिए गठित एसआइटी की टीम ने घटना स्थल से प्राप्त तारपीन तेल की बोतल समेत जले हुए कपड़े व अन्य सामग्री को जब्त किया है. जब्त सामग्री पूर्व में ही फोरेंसिक जांच के लिए लेबारेट्री भेजी गयी थी. सूत्रों ने बताया कि जल्द ही जांच रिपोर्ट हजारीबाग पुलिस को मिलने वाली है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी पहलुओं पर चल रही जांच की रिपोर्ट आ जाने के बाद इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट के लिए अर्जी लगायी जायेगी. कोर्ट का वेकेशन समाप्त होने के तुरंत बाद वारंट के लिए प्रे किया जायेगा. कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट मिलने के तुरंत बाद एसडीओ एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. मालूम हो कि 26 दिसंबर की सुबह लगभग सात बजे सदर एसडीओ आवास में एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी गंभीर रूप से झुलस गयी थी. उन्हें पहले आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां से बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया. अनिता की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान 28 दिसंबर को अनिता कुमारी की मौत हो गयी थी. मौत के बाद अनिता के मायके वालों ने एसडीओ व उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कराया था. अनिता की हत्या के बाद शहर में एसडीओ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह-जगह कैंडल मार्च, मशाल जुलूस निकाले गये. सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी एसडीओ समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार आवास उठा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें