22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज तक मूलवासियों को ठगने का काम की है पूर्व सरकारें : जयराम

झारखंड राज्य बने 24 साल हो गए लेकिन, राज्य आज भी उपेक्षित है.

कटकमसांडी में जेबीकेएसएस का बदलाव संकल्प महासभा प्रतिनिधि, कटकमसांडी झारखंड राज्य बने 24 साल हो गए लेकिन, राज्य आज भी उपेक्षित है. झारखंड में जिस पार्टी की भी सरकार बनी यहां के मूलवासियों को ठगने का काम किया. उक्त बातें कटकमसांडी प्रखंड मैदान में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से आयोजित बदलाव संकल्प महासभा में टाइगर जयराम महतो ने रविवार को कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में राज्य के बाहर के लोगों को रेवड़ी की तरह नौकरियां बांटते रहे. राज्य के शिक्षित युवक-युवतियां बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. राज्य में अब तक न तो सही से नियोजन नीति बनी है और न ही इस दिशा में किसी सरकार ने सार्थक पहल की है. खनिज संपदा से भरपूर इस राज्य को दोनों हाथों से सभी पूर्ववर्ती सरकारों ने लूटा है. झारखंड के लोहा, कोयला, अबरक और बालू दूसरे राज्यों में बेचा जा रहा है. राज्य में जिस रफ्तार से विकास होना चाहिए वह नहीं हुआ. राज्य खनिज संपदा से धनी तो जरूर है, लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है. यह नहीं चलेगा. अब यहां के मूलवासियों को जागना होगा और अपनी सरकार बनाकर अपनी नियोजन नीति लाकर यहां के स्थानीय युवाओं को राज्य के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में बढ़ाने के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा. हमें एक मौका दीजिए क्षेत्र में कैसे विकास होता है हम युवा करके दिखा देंगे. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय मूल निवासी लोगों की सरकार बनाने की अपील की ताकि राज्य के युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो. राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके. केंद्रीय उपाध्यक्ष संजय मेहता, उदय मेहता सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के जेबीकेएसएस कार्यकर्ता सहित सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें