कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना कार्यकर्ता की जवाबदेही
जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक
: जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक हजारीबाग. जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को हुई. बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख़्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी करीम अंसारी और प्रो जावेद साहब मुख्य रूप से शामिल हुए. अध्यक्षता कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने की. बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस एवं पार्टी संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया. करीम अंसारी ने कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट के लिए विशेष राजनीति के तहत विभिन्न जिलों का दौरा किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना हर एक पार्टी कार्यकर्ता की जवाबदेही है. प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक गुलदस्ता है, जिसमें हर समुदाय एक गुलदस्ते में शामिल होकर पार्टी को मजबूत बनाते हैं. प्रो जावेद ने कहा कांग्रेस के नीति और सिद्धांत देश को और आगे ले जा सकते हैं. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि अल्पसंख्यकों में बहुत सारे ऊर्जावान नेता हैं, जिन्हें अवसर देने की जरूरत है. कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने कहा कि कांग्रेस संगठन के साथ-साथ अल्पसंख्यकों को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है. अधिवक्ता उबेद अहमद, फिरोज खलीफा, टिंकू खान ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. बैठक में अदीब रिजवी, रिंकू खान, सलीम रजा, विनोद सिंह, सुनील अग्रवाल, साबिर अली, अख्तर हुसैन, रजी अहमद, दरगाह खान, विजय यादव, संजय तिवारी, जमशेद खान, इजहार उल हक, कजरू साव, दिलीप रवि सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है