14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के ITI शिक्षण संस्थान का रख रखाव बेहद खराब, परिसर में विचरण करते रहते हैं मवेशी

रांची-पटना एनएच-33 विभावि से सटे सिंदूर स्थित हजारीबाग सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की स्थापना 1967 में हुई थी. पूरा परिसर लगभग 28 एकड़ एरिया में फैला है.

रांची-पटना एनएच-33 विभावि से सटे सिंदूर स्थित हजारीबाग सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की स्थापना 1967 में हुई थी. पूरा परिसर लगभग 28 एकड़ एरिया में फैला है. इसमें जिला नियोजन, उप श्रमायुक्त, कारखाना निरीक्षक कार्यालय के अलावा सीआरपीएफ एवं जिला होम गार्ड कैंप भी स्थापित हैं. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अलग-अलग 15 ट्रेड के लिए विद्यार्थी नामांकन लेते हैं. महिलाओं के लिए अलग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित है.

परिसर के भीतर लड़कों के लिए 64 बेड के हॉस्टल हैं. इसकी देखरेख एवं रख रखाव बेहतर नहीं है. प्रशिक्षक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों की कमी भी है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के बगल में खटाल रहने से मवेशी परिसर के अंदर कभी भी विचरण करते देखे जा सकते हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. समय-समय पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का रंग रोगन नहीं होने से यह खंडहरनुमा दिखता है. विभाग एवं सरकार को इस और गंभीर होने की आवश्यकता है. प्रति वर्ष यहां से 230 से अधिक विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं.

परिसर के अंदर सीआरपीएफ के अलावा अन्य कैंप एवं कार्यालय होने से आम लोगों एवं गाड़ियों का आना -जाना दिन भर लगा रहता है. बगल में स्थापित खटाल के दर्जनों मवेशी परिसर के अंदर पहुंच कर गंदगी फैलाने में लगे हैं.

इम्तियाज आलम, प्रभारी प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें