21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक में इंदिरा गांधी स्कूल की विद्यार्थी बनी झारखंड टॉपर, रिजल्ट के मामले में हजारीबाग जिला दूसरे स्थान पर

मैट्रिक की परीक्षा में हजारीबाग की बेटियों ने बाजी मारी है. हालांकि, जिला स्तर पर स्कूलों का प्रदर्शन देखेंगे, तो हजारीबाग दूसरे नंबर पर है.

हजारीबाग, आरिफ : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. झारखंड में टॉपर हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की विद्यार्थी बनी है. रिजल्ट में हजारीबाग जिला ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

हजारीबाग जिला दूसरे स्थान पर रहा

विद्यार्थियों के पासिंग प्रतिशत में जमशेदपुर के बाद हजारीबाग को दूसरा स्थान मिला है. इस जिले के 93.83 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा पास की है. 26,096 विद्यार्थी मैट्रिक के लिए पंजीकृत थे. 25,971 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 16,047 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं हैं. 7697 विद्यार्थी सेकेंड रहे. 626 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास हुए हैं.

134 केंद्रों पर हुई थी मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा

बता दें कि मैट्रिक-इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 134 केंद्रों पर 6 फरवरी से हुई थी. मैट्रिक के लिए सबसे अधिक सदर प्रखंड में 15 परीक्षा केंद्र बने थे. वहीं, चौपारण में 8, इचाक, विष्णुगढ़, बरकट्ठा में 7-7, बरही में 6, केरेडारी, बड़कागांव में 5-5, पदमा, डाडी में 4-4, कटकमसांडी, चलकुसा में 3-3, चुरचू में 2 एवं
टाटीझरिया, दारू प्रखंड में एक-एक परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

हजारीबाग में 300 से अधिक शिक्षक बने थे वीक्षक

सभी केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए हजारीबाग जिले में 300 से अधिक शिक्षकों को वीक्षक बनाया गया था. 60 से अधिक दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी. सदर एवं बरही दोनों अनुमंडलों में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 78 केंद्र बनाए गए थे. 16 में अकेला कटकमदाग प्रखंड में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया था. इस प्रखंड के विद्यार्थियों को शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर शामिल किया गया था.

शहरी क्षेत्र में इन स्कूलों को बनाया गया था परीक्षा केंद्र

शहरी क्षेत्र में सदर प्रखंड से जुड़े शहरी क्षेत्र में संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल, एसकेबी हाई स्कूल, बिहारी बालिका, संत रॉबर्ट बॉयज मिडिल स्कूल, यदुनाथ बालिका, हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय, संत किरण बालिका, अमृत नगर हाई स्कूल, कार्मल बालिका उच्च विद्यालय, अन्नदा कॉलेज, संत रॉबर्ट बालिका मध्य विद्यालय, संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय, अन्नदा हाई स्कूल, इंटर साइंस कॉलेज एवं हजारीबाग हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

Also Read : JAC Board Result: झारखंड की मैट्रिक परीक्षा में अनुसूचित जाति की छात्रा बनी स्टेट टॉपर, पिछड़े वर्ग की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

Also Read : Jharkhand Board Result: मैट्रिक में टॉप-10 में 44 स्टूडेंट्स, टॉपर ज्योत्सना ज्योति समेत 19 विद्यार्थी हजारीबाग के एक स्कूल से

Also Read : JAC 10th Result: बीते 4 सालों में सबसे खराब रहा इस साल का रिजल्ट, सिर्फ 90.39 छात्र-छात्राओं ने पायी सफलता

Also Read : JAC Board Result: झारखंड मैट्रिक रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा, टॉप 10 में 44 में से 34 लड़कियां

Also Read : जैक बोर्ड 10वीं में हजारीबाग की ज्योत्सना ज्योति टॉपर, टॉप तीन में चार लड़कियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें