18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पहली बार हजारीबाग पहुंचे जेपी पटेल बोले, सोनिया गांधी व टेकलाल महतो के सपनों को करेंगे पूरा

जेपी पटेल कांग्रेस का हाथ थामने के बाद पहली बार हजारीबाग पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी व टेकलाल महतो के झारखंड के सपनों को वे पूरा करेंगे.

हजारीबाग, जमालउद्दीन: अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद जेपी पटेल (जयप्रकाश भाई पटेल) पहली बार दिल्ली से हजारीबाग पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड के आंदोलनकारी नेता विनोद बिहारी महतो, शिबू सोरेन और टेकलाल महतो का बीजेपी और एनडीए में कोई महत्व नहीं देखा. टेकलाल महतो महागठबंधन के हमेशा प्रबल समर्थक रहे थे. हम इंडिया गठबंधन में शामिल होकर झारखंड को सजाने-संवारने का उनका सपना पूरा करने आये हैं. सोनिया गांधी ने झारखंड के विकास के लिए जो सपना देखा है, उसे पूरा करेंगे.

टेकलाल महतो के सपनों को करेंगे पूरा
जेपी पटेल ने कहा कि राजनीतिक परिस्थितिवश पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हुए थे, ताकि टेकलाल महतो के सपने को पूरा किया जा सके, लेकिन वो अधूरा रहा. हजारीबाग लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार बनाती है, तो चुनाव लडूंगा और जीतूंगा भी. बीजेपी ने जिसे उम्मीदवार बनाया है, उन्हें 2011 के मांडू विधानसभा चुनाव में हराया था. यहां तक कि वे तीसरे स्थान पर रहे थे.

विधायक-मंत्री बनने के बाद बीजेपी ने दिया टिकट
चुनाव के समय पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में बीजेपी के केंद्रीय और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मरते दम तक शामिल नहीं करने की बात कह रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार के साथ दोबारा गठबंधन कर लिया. राजनीति में जनता की मांग सर्वोपरि है. जेपी पटेल ने कहा कि बीजेपी ने मुझे मंडल अध्यक्ष से विधायक नहीं बनाया था. हम दो बार के विधायक और मंत्री थे. इसके बाद पार्टी ने टिकट दिया. उसके बाद हमने मांडू में बीजेपी का खाता खुलवाया.

सोनिया गांधी के सपनों को करेंगे पूरा
जेपी पटेल ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा झारखंड से जब गुजरी तो युवाओं में उनके प्रति काफी रुझान दिखा. सोनिया गांधी ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, पिछड़ों, अल्पसंख्यक और सभी समाज के विकास के लिए जो सपना देखा है, उसे पूरा करेंगे. जेपी पटेल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा सीट का समीकरण पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के पक्ष में है. चुनाव में भी खुलकर दिखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें