लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देनेवाले दो को जेल

हजारीबाग शहरी ओर आसपास के इलाकों में चलते राहगीरों से लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 4:59 PM

हजारीबाग. हजारीबाग शहरी ओर आसपास के इलाकों में चलते राहगीरों से लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण नगर के चंदन कुमार पिता महेश कुमार और पतरातु ओल्ड चेकपोस्ट के बंटी कुमार पिता महादेव साव है. दोनों के पास से छिनतई की गई छह मोबाइल और एक मोटर साइकिल जब्त हुआ है. कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने बताया की क्षेत्र में आए दिन छिनतई की घटना हो रही थी. पकड़े गये आरोपियों ने शहरी व आसपास के इलाकों में छिनतई की घटना को अंजाम देनेवाले आरोपियों की जानकारी पुलिस को दी है. सभी आरोपी मातवारी, बाबूगांव, कोर्रा, देवांगन चौक, मंडई कला, मंडई खुर्द, लाखे, पेलावाल, के एक दर्जन आरोपी का नाम शामिल है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के बताये गये निशानदेही पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी चल रही है. बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नावाडीह में बंद घर से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी करने का मामला सामने आया है. इस बाबत ग्राम नावाडीह निवासी दिनेश पांडेय ने गोरहर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि वह पिछले चार मई को घर में ताला बंद कर अपने बेटे और बहू से मिलने के लिए बोकारो गये हुए थे. इसी बीच सात मई की रात को अज्ञात चोरों ने घर में लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर के अंदर अलमीरा में रखे लाखों रुपये के जेवरात और नगदी की चोरी कर ली. साथ ही शातिर चोरों ने सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी अपने साथ ले गये. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version