बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान
जन सेवा परिषद व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से हजारीबाग जिले में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया.
हजारीबाग.
जन सेवा परिषद व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से हजारीबाग जिले में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इसमें चुरचू, बरही, केरेडारी, सदर डाड़ी समेत अन्य प्रखंड़ों में सात बाल विवाहकर्ता के ऊपर एफआइआर और 35 बाल विवाकर्ता व अभिभावक को समझा कर बाल विवाह न करने के लिए शपथ पत्र भरवाया गया. संस्था गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के साथ पंडित, मौलवी और पादरीयों के साथ बैठक कर बाल विवाह न करने का आग्रह कर रही है. संस्था के सचिव रामलाल प्रसाद ने समाज में हो रहे बाल विवाह को रोकने के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकथाम के लिए टॉल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि एक नाबालिग को बालवधु बनने एवं इसके दुष्परिणामों से बचाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है