इचाक. रांची-पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के सिझुआ लाइन होटल के पास अनियंत्रित एक कार (जेएच 02बीएल-7675) ने सड़क किनारे चाय पी रहे पुलिस के जवान को टक्कर मार दी, फिर सड़क के किनारे खड़ी इचाक थाना की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी काे भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में पुलिस का जवान आलोक कुमार बुरी तरह घायल हो गया. कार चला रहे अमित अग्रवाल को आंशिक चोट लगी है. अमित अग्रवाल यूनियन बैंक कोडरमा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. घटना में मैनेजर की पत्नी का पैर एवं चार वर्षीया पुत्री का हाथ फ्रैक्चर कर गया. घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे की है. इचाक पुलिस ने सभी घायलों को आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया है. इचाक पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एनएच-33 पर गश्ती करने ने बाद होटल के पास सड़क के किनारे पेट्रोलिंग गाड़ी को खड़ा कर थाना के जवान कुर्सी पर बैठ कर चाय पी रहे थे. इसी बीच हजारीबाग से बरही की ओर तेज रफ्तार से जा रही स्विफ्ट कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और चाय पी रहे जवान को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर के बाद जवान आलोक कुमार 80 फीट दूरी सड़क पर जा गिरा. जवान को टक्कर मारने के बाद पीसीआर गाड़ी में जाेरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कार में बैठी मैनेजर की पत्नी एवं पुत्री घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है