जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

रांची में सहायक पुलिस कर्मियों पर किये गये पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने केरेडारी में राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 4:27 PM

केरेडारी.

रांची में सहायक पुलिस कर्मियों पर किये गये पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने केरेडारी में राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया. केरेडारी चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के बरर्बतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में जमकर नारा लगाया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सरकार खतियानी, मूलवासी के लिए कुछ नहीं कर पायी. सहायक पुलिसकर्मियों का मानदेय मात्र दस हजार रुपये है. इस मंहगाई में पूरे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल है. मौके परप्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, अनिल मुंडा, महेश रजक, हिरामन महतो, उमेश कुमार, नारायण रजक, ख्याली कुमार साव, महेंद्र यादव, करण कुमार, चेतलाल महतो, उपेंद्र गुप्ता, अमर कुमार मेहता, उपेंद्र यादव, कार्तिक महतो, मंदीप कुमार, संजीत कुमार कुशवाहा समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version