दारू में 50 एकड़ में लगेगी आम बागवानी

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 50 एकड़ भूमि पर आम बागवानी लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 6:50 PM

बीडीओ ने गड्ढा खोदवा कर की योजना की शुरुआत की

दारू.

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 50 एकड़ भूमि पर आम बागवानी लगेगा. इसके लिए दारू बीडीओ हारून रसीद ने अभियान के तहत पौधरोपण शुरू किया. बीडीओ ने इरगा पंचायत में आम बागवानी लगने वाले स्थल के गड्ढा खोदकर योजना की शुरुआत की. बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रखंड क्षेत्र में 50 एकड़ में पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है. इसमें आम बागवानी, मिश्रित बागवानी शामिल है. अब तक प्रखंड के नौ पंचायत से करीब 40 लाभुकों का चयन कर लिया गया है. इन्होंने सभी मुखिया ग्राम रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस के कर्मियों को आम बागवानी लगाने वाले लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने कहा कि आम बागवानी से पर्यावरण का बढ़ावा के साथ-साथ लाभुकों को आर्थिक आय का स्त्रोत भी बढ़ेगा. मौके पर बीपीओ स्वाती वर्मा, सहायक अभियंता मनीष रंजन, कनीय अभियंता संजय दास, राजीव रंजन, तौसिफ, मनोज, सुदामा समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version