चुनाव सफल बनाने को लेकर माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए सभी माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण नगर भवन हजारीबाग में हुआ. अध्यक्षता चंद्रमौली शुक्ला ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:33 PM

हजारीबाग.

लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए सभी माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण नगर भवन हजारीबाग में हुआ. अध्यक्षता चंद्रमौली शुक्ला ने की. माइक्रो आब्जर्वर के कार्य व दायित्व के साथ-साथ उनके बूथ पर सूक्ष्म से सूक्ष्म अवलोकन करने के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पीपीटी के माध्यम से सभी को लोकसभा चुनाव से जुड़े उनके कार्यों और दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया. माइक्रो आब्जर्वर, जेनरल आब्जर्वर का प्रतिनिधि होता है, जो बूथ में होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट देती है. चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा. प्रशिक्षण में जेनरल ऑब्जर्वर शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण मृत्युंजय कुमार, निवेदिता राय व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version