हाइवा ने बिजली पोल में टक्कर मारा, दिनभर गुल रही बिजली
हजारीबाग के 13 माइल के पास एक हाइवा ने 33 हजार के बिजली पोल में टक्कर मार दिया. इससे दिन भर बिजली गुल रही.
बड़कागांव.
हजारीबाग के 13 माइल के पास एक हाइवा ने 33 हजार के बिजली पोल में टक्कर मार दिया. इससे दिन भर बिजली गुल रही. बिजली कटने से बड़कागांव का जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. बड़कागांव के इलेक्ट्रॉनिक दुकान, आरा मशीन, तेल पेराई मशीन, आटा चक्की मशीन प्रभावित रहा. बिजली से संबंधित जल नल नहीं चलने से लोगों के बीच पानी की समस्या बनी रही. विद्युत कर्मियों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ले जा रहे मटेरियल एक हाइवा जेएच 02 एएक्स-1018 पलट गया. हाइवा 33000 बिजली के पोल में टकरा गया. इससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. घटना सुबह तीन बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद चालक फरार हो गया. बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रभात कुमार ने हाइवा मालिक पर बड़कागांव थाना में आवेदन देकर 288000 का जुर्माना लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है