झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन केंद्रीय कमेटी की बैठक
झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन केंद्रीय कमेटी की बैठक हजारीबाग टाउन हॉल के हेरिटेज होटल में हुई.
हजारीबाग.
झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन केंद्रीय कमेटी की बैठक हजारीबाग टाउन हॉल के हेरिटेज होटल में हुई. बैठक में हजारीबाग कोर कमेटी के साथ-साथ सभी प्रखंडों के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित हुए. झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन ने आठवां वार्षिक सम्मेलन सह स्कूल सम्मान समारोह 19 जुलाई को करने का निर्णय लिया. मंच संचालन सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष विनोद भगत ने की. बैठक में संरक्षक मधुप मनोहर, उपाध्यक्ष मकसीर आलम, छोटेलाल साहू, सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा, सह सचिव परवेज आलम, आमिर अल्ताफ, कोषाध्यक्ष सोहेल अहमद नूर, सह संरक्षक मनोज राय, संगठन मंत्री मधुसूदन प्रसाद मेहता, सदर प्रखंड राजेश शर्मा, सुनील, चौपारण, प्रेमजी व लक्ष्मण बरकट्ठा, राजन पदमा, विजय प्रसाद टाटी झरिया, दारू से नंदकिशोर सिंह, कटकमसांडी से सूर्यदेव पांडे, कटकमदाग से बालेश्वर साव एवं रामजी तिवारी, केरेडारी से कामेश्वर, चुरचू से विनय यादव, सदर पश्चिमी से बैजनाथ गोप, चलकुशा से अमरजीत सर एवं रमेश सिंह सभी प्रखंडों के सचिव उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है