झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने सात माइल किया जाम

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने झारखंड बंद को लेकर 11 सितंबर को सात माइल चौक में चक्का जाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:46 PM
an image

विष्णुगढ़.

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने झारखंड बंद को लेकर 11 सितंबर को सात माइल चौक में चक्का जाम किया. नेतृत्व मोर्चा के प्रदेश संयोजक महमूद आलम ने किया. सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक सड़क जाम किया गया. विष्णुगढ़-बगोदर मार्ग और विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. महमूद आलम ने बताया कि बंद सफल रहा. उनकी मांगों में आंदोलनकारियों के हितों के लिए जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने, राजकीय सम्मान, नियोजन की गारंटी, सभी आंदोलनकारी को 50 हजार रुपये सम्मान राशि देने समेत अन्य मांग शामिल है. मौके पर निजाम सिद्दीकी, बिनोद बिहारी महतो, गणेश प्रसाद, हेमलाल साव, दुलारचंद प्रसाद साव, मेघलाल साव, इसाक अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, घनश्याम पाठक, सादिक अंसारी, हाफिज अंसारी, इबरान अंसारी, सफीक अंसारी, कुलदीप रविदास, झलीया, लगनी देवी समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version