Loading election data...

हाथियों ने लोधी गांव में घर तोड़े, फसल किया नष्ट

कबलासी बलिया गांव के झोड़ाटांड़ में हाथियों का झुंड मंगलवार को दिन में ही आ धमके.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:27 PM

दारू.

कबलासी बलिया गांव के झोड़ाटांड़ में हाथियों का झुंड मंगलवार को दिन में ही आ धमके. इससे बलिया, झोड़ाटांड़, सिलाडीह समेत कई गांव के लोग दहशत में हैं. गांव में हाथी आने की सूचना वन विभाग टीम को ग्रामीणों ने दी. हाथियों ने 26 मई को बलिया में ही अशोक राम को मार डाला था. इससे ग्रामीण में दहशत में है. हाथी का झुंड लगातार खेतों व घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सभी हाथी टाटीझरिया प्रखंड के जंगल की ओर से बलिया झोड़ाटांड़ पहुंचे. यहां पर लगे टमाटर की खेती को नष्ट किया.

टाटीझरिया.

हाथियों का झुंड लगातार टाटीझरिया और दारू प्रखंड क्षेत्र में तबाही मचा रहा है. रविवार की रात दारू प्रखंड क्षेत्र के बलिया में अशोक रविदास को पटक कर मारने के बाद वे सोमवार की रात में ग्रामीणों और वन विभाग के मुस्तैदी के बाद जंगल में घुस गए. मंगलवार को अहले सुबह लगभग चार बजे हाथियों का झुंड लोधी गांव पहुंच गया और केदार प्रसाद के खेत में लगे टमाटर की फसल को नष्ट कर दिया. वहीं उसके घर को भी तोड़ दिया. हो-हल्ला के बाद वह जंगल में घुस गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version