हजारीबाग.
किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत माहवारी स्वच्छता दिवस पर हजारीबाग में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली मंगलवार को हजारीबाग सिविल सर्जन कार्यालय से रवाना हुई. इंद्रपुरी चौक समेत शहर के महत्वपूर्ण मार्गों से सिविल सर्जन कार्यालय में समाप्त हुई. इसमें सिविल एसपी सिंह आरसीएच पदाधिकारी, पारा चिकित्साकर्मी, सहिया दीदी समेत काफी संख्या में स्कूली छात्रा व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. इस कार्यक्रम के तहत जिला में पांच दिवसीय प्रशिक्षण चलाया जा रहा है. सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण के लिए तीन-तीन एएनएम को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड के सहिया को भी प्रशिक्षित किया जायेगा. इस प्रशिक्षण में डॉ धनंजय कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय कर्मियों एवं बीटीटी की ओर से संचालित हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है