एनटीपीसी ने बैडमिंटन एसोसिएशन को 2.70 लाख रुपये दिया

एनटीपीसी ने सीएसआर मद से हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन को दो लाख 70 हजार का चेक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 4:58 PM

हजारीबाग.

एनटीपीसी ने सीएसआर मद से हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन को दो लाख 70 हजार का चेक दिया. बैडमिंटन संघ के पदेन अध्यक्ष डीसी नैंसी सहाय और कार्यकारी अध्यक्ष डीडीसी प्रेरणा दीक्षित की पहल पर यह राशि उपलब्ध हुई. बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ वाई जग्गी ने बताया कि गरीब व मध्यम वर्ग के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों को इस राशि से सटल उपलब्ध होगा. एसोसिएशन की ओर से लगभग 40 बच्चे एनआइएस काेच की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यह सभी खिलाड़ी को सटल उपलब्ध होने से बेहतर खेल का प्रदर्शन और आर्थिक परेशानी से दूर होंगे. बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एनटीपीसी और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version