मंडई कला के बंद घर से नगद समेत लाखों के जेवरात की चोरी
मंडई कला वार्ड नंबर एक निवासी सादीक अंसारी के बंद घर से नगद समेत लाखों रुपये के जेवर चोरी हो गयी.
पोती की शादी में दिल्ली गया है पूरा परिवार
हजारीबाग.
मंडई कला वार्ड नंबर एक निवासी सादीक अंसारी के बंद घर से नगद समेत लाखों रुपये के जेवर चोरी हो गयी. चोरों ने घर के पीछे का गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. कमरे में रखे दो आलमीरा, एक बक्सा तोड़कर उसमें रखे सोना, चांदी व नगद रुपये लेकर फरार हुए हैं. घटना 25 मई की रात की बतायी जा रही है. वह घर बंद कर दिल्ली गये हैं. रविवार की सुबह मुहल्लेवासियों ने ग्रील गेट का ताला टूटा देखा. इसके बाद इसकी जानकारी लोहसिंघना पुलिस को दी. लोहसिंघना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. घर मालिक सादीक अंसारी से लोहसिंघना पुलिस ने चोरी के संबंध में मोबाइल पर बातचीत की. पुलिस ने घटनास्थल पर टूटे आलमीरा, बक्सा और बिखरे सामान व जेवरात के खाली बॉक्स का फोटो मोबाइल पर भेजा. मोबाइल पर भेजे गये फोटो देखकर सादीक अंसारी ने लोहसिंघना पुलिस को बताया कि नगद 25 हजार और दो बहुओं का लाखों रुपये के जेवर की चोरी हुई है. पोती की शादी में सरीक होने दिल्ली गये थे. मुहल्लेवासियाें ने बताया कि सादीक अंसारी के पुत्र दिल्ली में कार्यरत है. इसकी पोती का विवाह कार्यक्रम दिल्ली में था. शादी में सरीक होने पत्नी के साथ दिल्ली गये हुए हैं. शादी के बाद सादीक अंसारी की पत्नी बीमार हो गयी. उसका इलाज दिल्ली में ही चल रहा है. इसके कारण वह हजारीबाग मंडई अपने घर नहीं पहुंचे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है