दसवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान
सेवा सहयोग समिति ने मंगलवार को दसवीं में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया.
सेवा सहयोग समिति 31 मई को तीन उत्कृष्ट बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगी
दारू.
सेवा सहयोग समिति ने मंगलवार को दसवीं में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि बीडीओ हारून रसीद शामिल हुए. बच्चों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. दारू के सरस्वती देवी उच्च विद्यालय महेशरा से मुस्कान सिन्हा, बादल कुमार, मुस्कान कुमारी, संजना कुमारी, अनुराग, महेशरा उच्च विद्यालय से विशाल राम रवानी, असमीन निशा, युराज कुमार, रौनक प्रवीन व आशीष कुमार वर्मा शामिल हुए. बीडीओ ने कहा कि बच्चों में ऊर्जा का संचार उनको दिए गए शिक्षा से होता है. हर्ष अजमेरा ने कहा कि सेवा सहयोग समिति द्वारा अब तक 130 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा चुका है. 31 मई को आनंद विद्यालय में सामूहिक परीक्षा का आयोजन किया गया है. मौके पर डॉ अरविंद सहाय, मिथिलेश सिंह, विजय सिंह भोक्ता, अनीश सिंह, रंजीत सिन्हा, दीपक देवराज, मंदीप कुमार यादव, रवि सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है