महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य : डाॅ प्रवीण

कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में मंगलवार को महिला स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:18 PM

महिला स्वास्थ्य दिवस पर डेंटल काॅलेज में जागरूकता अभियान

हजारीबाग.

कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में मंगलवार को महिला स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. पेरियोडोंटोलॉजी विभाग की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ ऐश्वर्या धाम मुख्य वक्ता थे. महिलाओं के लिए मौखिक और चिकित्सा युक्तियां सहित समग्र स्वास्थ्य की जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को समाज में बढ़ावा दिलाना. महिलाओं की मासिक धर्म से जुड़ी आवश्यकताओं व जिम्मेदारियों को साझा करने, समर्थन प्रदान करने और एक सहयोगी वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया गया. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से माहवारी प्रबंधन एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में महिलाओं के माहवारी के प्रति समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों को खत्म करने के लिए शपथ दिलाई गई. छात्रों ने इस जागरूकता शिविर का लाभ लिया. डेंटल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ के कृष्ण ने पेरियोडोंटोलॉजी विभाग की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ ऐश्वर्या धाम को सफल संचालन के लिए प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई किया. डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि महिला स्वास्थ्य दिवस महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. प्रत्येक शिक्षित महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर हरेक महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version