15 लाख लेवी के लिए अपराधियों ने 11 ट्रैक्टर आग के हवाल किया था : एसपी
प्रतिनिधि, हजारीबागबड़कागांव में लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने लगातार तीन दिनों के अंदर 11 ट्रैक्टर जला दिया था. घटना को अंजाम देनेवाले पांच अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो कट्टा, चार गोली, दस रंगदारी का पर्चा, सात मोबाइल, एक बाइक समेत कई सामान पुलिस ने जब्त किया. गिरफ्तार आरोपियों में बड़कागांव के ग्राम हरली के गौतम कुमार उर्फ सिद्धार्थ पिता जगू महतो, अरुण कुमार उर्फ योगेंद्र कुमार पिता चेतलाल महतो, अशोक कुमार पिता चुरामन महतो, सुनील कुमार पिता बंशी महतो, गोंदलपुरा गांव के कुलदीप कुमार महतो के नाम शामिल है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 13 मई की रात सांढ़ गांव में खड़े तीन ट्रैक्टर में आग लगाकर अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. 16 मई की रात कांडतरी में खड़े तीन ट्रैक्टर के इंजन को पूरी तरह से अपराधियों ने जला दिया था. 23 मई को हरली गांव में खड़े एक ट्रैक्टर के इंजन व तीन ट्रैक्टर में आग लगायी गयी थी. पकड़े गये अपराधियों ने ट्रैक्टर मालिकों व ट्रैक्टर संघ एसोसिएशन से 15 लाख रुपये की रंगदारी व लेवी की मांग की थी.
गौतम कुमार का है आपराधिक इतिहास :
गौतम कुमार उर्फ सिद्धार्थ के खिलाफ कटकमदाग थाना में हत्या का मामला दर्ज है. कम उम्र होने के कारण उसे बाल सुधार गृह 2021 में भेजा गया था. वहां से वह फरार हो गया था. इसके बाद से संगठित अपराध करने लगा.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनी थी एसआइटी :
एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा लगातार घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था. इसके मद्देनजर, एसआइटी टीम का गठन किया गया. इसका नेतृत्व बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने किया. टीम में इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार दारोगा इंद्रजीत कुमार, अभिषेक कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है