हाथियों के झुंड से टाटीझरिया की खेती बर्बाद, किसानों को लाखों का नुकसान
टाटीझरिया के ग्रामीण इलाके में 29 हाथियों का झुंड दहशत मचा रहा है. 20 मई से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं.
झुंड में 29 हाथियों के आतंक से लोगों में दहशत, आक्रामक तरीके से घूम रहे हाथी
टाटीझरिया.
टाटीझरिया के ग्रामीण इलाके में 29 हाथियों का झुंड दहशत मचा रहा है. 20 मई से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. दारू प्रखंड क्षेत्र के गोधिया, भराजो, घुघलिया और बंशी में रात भर हाथियों ने उत्पात मचाया. सोमवार की सुबह तीन बजे जेरुवाड़ीह में मो अंसारी पिता अली हुसैन के बारी में लगे तरबूज, मकई, टमाटर, बोदी, कोहडा फसल को नष्ट कर दिया. इसके अलावा जेरूवाडीह के मांझी टोला में तुलसी मांझी के घर की खिड़की तोड़कर चावल और अन्य सामान बिखेर दिया. उसके बारी में लगे करेले को नष्ट किया. मालको मांझी के बारी में लगे आम के पौधों को नष्ट किया. राजेन्द्र प्रसाद के बारी में लगे पानी पटाने वाली मशीन को तोड़ दिया. छोटी प्रसाद के बारी में लगे तरबूज, टमाटर को नष्ट कर दिया. इसके पूर्व मडप्पा में संजय प्रजापति के खेत में लगी फसल और रखे पानी पाइप बर्बाद कर दिया. पीड़ितों ने वन विभाग और अंचलाधिकारी से हाथियों को क्षेत्र से भगाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और मुआवजे की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है