मतदाता दबाव और पैसे लेकर नहीं करें मतदान : लखींद्र
लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को नागरिक अधिकार मंच ने प्रेस कांफ्रेंस किया.
बड़कागांव.
लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को नागरिक अधिकार मंच ने प्रेस कांफ्रेंस किया. मंच संयोजक लखींद्र ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि वोट दबाव में न करें. साथ ही वोट को किसी हाल में नहीं बेचें. अपने खुद के निर्णय से वोट करें और अपनी पसंद की सरकार बनाने में भूमिका अदा करें. 17 प्रत्याशियों में से कुछ प्रत्याशी एक ही सिद्धांत के हैं. कुछ प्रत्याशी को इस क्षेत्र के कोयला पर नजर है. एनटीपीसी के कोयला खदान में कोयले की लोडिंग में एक रात में तीन करोड़ रुपये बड़कागांव दे रहा है. इसके बावजूद बड़कागांव के विकास के लिए काम नहीं किया जा रहा है. क्षेत्र में खुलेआम ड्रग्स का कारोबार हो रहा है. बालू तस्करी से नदियों का अस्तित्व खतरे में है. क्षेत्र में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है. इसलिए ईमानदारी पूर्वक प्रत्याशी को देखकर वोट करें. मौके पर नागरिक अधिकार मंच के सदस्य रामदुलार साव, रंजन ठाकुर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है