डीएवी स्कूल के 32 विद्यार्थी नीट परीक्षा में सफल

डीएवी स्कूल के 32 विद्यार्थियों ने नीट 2024 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय के रतन कुमार ने 696 अंक प्राप्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 6:31 PM

हजारीबाग.

डीएवी स्कूल के 32 विद्यार्थियों ने नीट 2024 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय के रतन कुमार ने 696 अंक प्राप्त किया. मुजना अहमद 676 और अंकिता रानी ने 609 स्कोर प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं में रतन कुमार, अमन, मुजना अहमद, अंकिता रानी, नीरज कुमार राणा, बादल राज, राखी कुमारी, विशाल, अक्षता, करण कुमार, अनुष्का यादव, प्रार्थी सिंह, कृतिका कुमारी, तनिष्क, हिमांशी अग्रवाल, श्वेता भारती, चाहत अग्रवाल, निभावर्मा, अंशिका, रिद्धी रंजन, सौम्या, परिधि गुप्ता, श्रुति लाल, सृष्टि कुमारी, अभिजीत कुमार आनन्द, आदित्य सिंह, पंकज कुमार, दानिया रजा, पलक स्मृति, तान्या अफरोज, खुशी कुमारी, विकास कुमार और शाम्भवी शामिल है. प्रभारी प्रााचार्या कविता पांडे ने कहा कि डीएवी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version