सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, भुजा बेचने वाले का पैर टूटा

इचाक-देवकुली पथ पर मोक्तमा छबेलवा जंगल के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक विकास कुमार (18 वर्ष) पिता गंदौरी राम की मौत रांची जाने के क्रम में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 4:00 PM

इचाक.

इचाक-देवकुली पथ पर मोक्तमा छबेलवा जंगल के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक विकास कुमार (18 वर्ष) पिता गंदौरी राम की मौत रांची जाने के क्रम में हो गयी. युवक दारू के देवरिया हरिजन कॉलोनी का रहने वाला था. वहीं, ठेला पर भुजा बेचने वाला मजदूर अश्वनी कुमार सिंह (55 वर्ष) का बायां पैर टूट गया. इलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. वह बिहार के बख्तियारपुर का रहने वाला है, जो पिछले पांच वर्षों से मंगुरा में रहकर ठेला पर भुजा बेचता है. घटना 25 मई को हुई. युवक बाइक से इचाक से देवरिया गांव जा रहा था. इसी दौरान उसने आगे ठेला धकेलते चना भुजा बेचने के लिए फुरुका की ओर जा रहे अश्विनी कुमार सिंह को जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के दौरान अश्विनी कुमार सिंह का पैर टूट गया. बाइक के तेज रफ्तार होने के कारण वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगी. राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस पहुंची. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. परिजन विकास के शव के साथ 26 मई को इचाक थाना पहुंचे. परिजन के आवेदन पर इचाक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version