अस्पताल के खिलाफ पीआइएल का निर्णय
कांग्रेस नेता संजय तिवारी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि आरोग्यम अस्पताल के खिलाफ पीआइएल करेंगे.
हजारीबाग.
कांग्रेस नेता संजय तिवारी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि आरोग्यम अस्पताल के खिलाफ पीआइएल करेंगे. पत्रकारों के समक्ष 30 पेज की रिपोर्ट पेश करते हुए आरोग्यम अस्पताल के खिलाफ कई मामले को उठाया है. श्री तिवारी ने कहा कि गलत तरीके से जिला परिषद और हजारीबाग के प्रशासनिक पदाधिकारी आरोग्यम अस्पताल को जमीन देकर अस्पताल गैर कानूनी तरीके से खुलवाया है. आरोग्यम अस्पताल जिप की बिल्डिंग में चल रहा है. जबकि जिप ग्रामीण क्षेत्र के लिए कार्य करता है. सभी मामलों को लेकर चार जून के बाद पीआइएल दायर करेंगे. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू, दारू प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, ओमप्रकाश गोप, डॉ प्रकाश कुमार, राजद जिला अध्यक्ष हीरामन यादव उर्फ चरका यादव, भैया असीम कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है