लगातार अभ्यास से मंजिल पाना होगा आसान : एके मिश्रा
चाणक्य आइएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन व एके मिश्रा ने गुरुवार को हजारीबाग कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी में सेमिनार किया.
हजारीबाग.
चाणक्य आइएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन व एके मिश्रा ने गुरुवार को हजारीबाग कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी में सेमिनार किया. विषय था पहले ही प्रयास में यूपीएससी और जेपीएससी में कैसे सफलता हासिल करें. एके मिश्रा ने कहा कि सोंच बड़ी और सकारात्मक हो तो रास्ते में पड़ने वाले कांटे भी फूल बन जाते हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि सुनना एक कला है और इसकी आदत हर अभ्यर्थी को डालनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया और कहा कि हम क्या बोले, कितना बोले और कब बोले इसपर भी हमारा ध्यान होना चाहिए. कहा कि चाणक्य आइएएस एकेडमी की आज देशभर में 25 शाखाएं हैं. उन्होंने कहा कि मैं हजारीबाग की माटी से जुड़ा हूं और हजारीबाग को एजुकेशन हब बनाना हमारी चाहत में शामिल है. मौके पर चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा, हजारीबाग सेंटर हेड मोहन सहित संस्थान के सभी शिक्षक व कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की मौजूदगी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है