26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत कोलंबा काॅलेज मुख्य छात्रावास में पर्यावरण दिवस शुरू

संत कोलंबा काॅलेज में मुख्य छात्रावास के विद्यार्थियों ने पर्यावरण दिवस पर नौ दिवसीय ग्रीष्मकालीन स्वच्छता व पर्यावरण अभियान गुरुवार को शुरू किया.

विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयास का संकल्प दिलाया

हजारीबाग.

संत कोलंबा काॅलेज में मुख्य छात्रावास के विद्यार्थियों ने पर्यावरण दिवस पर नौ दिवसीय ग्रीष्मकालीन स्वच्छता व पर्यावरण अभियान गुरुवार को शुरू किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार से सम्मानित व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रो मनोज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से सामूहिक नारा लगवाते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयास का संकल्प दिलाया. छात्रावास के प्रीफेक्ट विशाल कुमार मिश्रा व रवि रजक ने शंख बजा कर कार्यक्रम को आध्यात्मिक बनाया. मुख्य अतिथि ने कहा हमारी सनातन संस्कृति अरण्य संस्कृति रही है. प्राचीन काल से ही ऋषि महर्षि एवं हमारे पुरखों ने जंगलों में तपस्या साधना आदि करते हुए एक वैज्ञानिक दृष्टि प्रकृति के प्रति आगाध प्रेम प्रदान किए. वसुधैव कुटुम्बकम् के मूल मंत्र को लेकर प्रकृति को धार्मिक गतिविधियों एवं त्योहार से जोड़ने के लिए उन्होंने कहा युवाओं के देश भारत से पूरा विश्व उम्मीद लगाए हुए हैं कि यहां के युवा शक्ति में पहले की तरह ही पेड़ पौधों जीव जंतु अर्थात समस्त पर्यावरण के प्रति आस्था एवं श्रद्धा का भाव जागृत हो. विशिष्ट अतिथि वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ उमाकांत सिंह ने बहुत ही विस्तार से पौधों के नामकरण, पौधरोपण की प्रक्रिया ,पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदने और उसे अनुकूल बनाने के तरीके के बारे में प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक डॉ राजकुमार चौबे ने किया. उन्होंने कहा कि हमारा महाविद्यालय हमारा तीर्थ के ध्येय मंत्र को लेकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जो संकल्पित प्रयास किया जा रहा है. यह युवाओं में रचनात्मक आंदोलन का रूप लेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंशु कुमार, सचिन जायसवाल, चुन्नू कुमार, सालखु हेंब्रम, बबलु हंसदा, विकास कुमार समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें