विस्थापन की मांग कर रहे भू-रैयत से मिले सदर विधायक, सहयोग का दिलाया भरोसा
पांडू में विस्थापन की मांग कर रहे भू-रैयत मीणा देवी से शुक्रवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मुलाकात की.
केरेडारी.
पांडू में विस्थापन की मांग कर रहे भू-रैयत मीणा देवी से शुक्रवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मुलाकात की. मीणा देवी ने बताया कि बिना विस्थापन के कंपनी द्वारा घर तोड़ने व बर्बरता की जा रही है राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. कहा कि राज्य सरकार जन कल्याण के कार्यों को छोड़कर बालू, कोयला तस्करी, ट्रांसफर-पोस्टिंग का कारोबार कर रही है. विकास पर सरकार की कोई पहल नहीं की जा रही है. इससे प्रदेशवासी बदहाली की जिंदगी जीने के लिए विवश हैं. मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के गरीब, रैयत के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जनहित के हर मुद्दे को जनता की आवाज बनकर पुरजोर तरीके से उठायेंगे. मौके पर बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, बालेश्वर कुमार, प्रीतम सिंह समेत कई भाजपा नेता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है